Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

CM धामी कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले

   देहरादून ।  सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट मीटिंग में खनन नीति मंजूर करने से ल...

 

 देहरादून ।  सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट मीटिंग में खनन नीति मंजूर करने से लेकर उत्तराखंड में नई टाउनशिप पर मुहर लगाई गई। धामी सरकार की कैबिनेट ने उत्तराखंड में नई खनन नीति को मंजूर कर दिया है। इसके तहत अब उत्तराखंड में  25 साल तक के लिए पट्टे मिल सकेंगे। साथ ही अवैध खनन पर सरकार की ओर से जुर्माना भी घटाया गया है।  उत्तराखंड में नई टाउनशिप विकसीत करने को लेकर भी चर्चा हुई। सरकार ने फैसला लिया है कि चकराता में नई टाउनशिप विकसित होगी। इसके साथ ही पुरोडी - नागथात मार्ग के 40 गांव एमडीडीए में शामिल होंगे। सीएम धामी सरकार छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पर योजना भी लेकर आई है। इसके तहत, उच्च शिक्षा में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर भी मेधावी छात्र - छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पर भी मुहर लगाई गई है। उत्तराखंड में कॉलेजवार समेत संकायवार टॉपर को सरकार की ओर से मासिक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। 

कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसले:
1 गौलापार हल्द्वानी के हाईकोर्ट के लिए 26 हेक्टेयर जमीन आवंटित
2 केदारनाथ मार्ग पर बनने वाले 04 चिंतन शिविर के लिए विकास शुल्क माफ
3 बहाल किए गए विकास प्राधिकरणों में आउटसोर्स से होगी नियुक्ति, उडा को दी गई जिम्मेदारी
4 राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवा नियमावली में संशोधन, 66 साल या 06 साल तक कर सकेंगे कार्य 
5 रेरा से सीधे नहीं कटेगी आरसी, बकाया जमा करने के लिए 45 दिन का मिलेगा समय।
6 पर्यटन विकास परिषद में 37 पद बढ़ाए गए ।

No comments