अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र के भंडारगांव पहाड़ी मंदिर के नजदीक दो भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को प्रा...
अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र के भंडारगांव पहाड़ी मंदिर के नजदीक दो भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में शिफ्ट कर दिया गया है। उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम भंडारगांव जंगल पहाड़ी पर स्थित मंदिर की ओर जा रहे सिगन दास(55) को मंदिर से कुछ दूर पहले बरगद पेड़ के पास पहले से मौजूद दो भालुओं ने हमला कर दिया । भालुओं ने बुजुर्ग के सिर,चेहरे और जांघ को कई जगहों पर नोच डाला है। वृद्ध के दाहिने गाल और सिर को बुरी तरह नोच देने से अत्यधिक रक्तस्राव के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू किया। आवाज सुनकर आस - पास के ग्रामीण पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा।गंभीर रूप से घायल वृद्ध को डायल 112 की टीम द्वारा तत्काल सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु लाया गया। यहां डा अनुजा बेक की निगरानी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।
No comments