Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन*

रायपुर। आज थैलेसीमिया बच्चो के लिए United India insurance company limited ,रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया...



रायपुर। आज थैलेसीमिया बच्चो के लिए United India insurance company limited ,रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 31 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ, काश फाउंडेशन की फाउंडर काजल सचदेव का कहना है ,इन दिनों गर्मी की वजह से थैलेसीमिया बच्चों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था इनके जीवन का आधार ही ब्लड चढ़ाना है इन बच्चों को हर 15 दिन में ब्लड लगाना पड़ता है ब्लड नहीं मिलने पर यह बच्चे कमजोर हो जाते हैं काश फाउंडेशन हर महीने इन बच्चों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाता है ताकि इन बच्चों को ब्लड की कमी ना हो ऐसे बच्चे रोज ही सेंटर में निःशुल्क ब्लड लगाने आते हैं और उनकी बाकी समस्याओं का भी निवारण काश फाउंडेशन करता आ रहा है,इस नेक कार्य में रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्य रमेश अग्रवाल, सुरेश सचदेव, जय प्रकाश अग्रवाल ,संदीप कुकरेजा सुभाष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल मुकेश बंसल, अरुण गोयनका, हरि सचदेव, प्रेम सागर बारला,राजेश नाथीले ,संजय व्यास भजनलाल जैन ,एवम विवेक साहू जी द्वारा जयदीप ब्लड बैंक का काफी सहयोग रहा।

No comments