नई दिल्ली। आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने वाला है। 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फिनाले अहमदाबा...
नई दिल्ली। आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने वाला है। 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह फिनाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल से पहले धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। जिसके परफॉर्मेंस की लिस्ट आईपीएल ने जारी कर दी है। आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और सिंगर न्यूक्लेया परफॉर्म करते नजर आएंगे। वहीं, रैपर डिवाइन और गायिका जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेंगे। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था। साथ ही अभिनेत्री तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने अपने डांस का जलवा बिखेरा था। रैपर किंग एमटीवी हसल 2019 के टॉप 5 फाइनलिस्ट थे। वहीं, न्यूक्लेया एक संगीत निर्माता है। जोनिता गांधी कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। इनमें ब्रेकअप सॉन्ग, दिल का टेलीफोन, अल्लाह दुहाई है जैसे गाने शामिल हैं। आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा। आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में होगा। यहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। समापन समारोह को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
No comments