रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को मध्यप्रदेश के सीधी जिले पहुंचे। वे पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के गृह ग...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को मध्यप्रदेश के सीधी जिले पहुंचे। वे पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के गृह ग्राम सुपेला में आयोजित श्रीमद्भागवतगीता कथा में शामिल हुए। उन्होंने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर कथावाचक चित्रलेखा से आशीर्वाद लिया। कथा का श्रवण कर भागवत भगवान की आरती में भी सम्मिलत हुए।
मीडिया से चर्चा में कहा कि बजरंगबली और बजरंगदल में अंतर है, हम बजरंग बली के सच्चे आराध्य है, कमलनाथ ने हनुमानजी की सबसे बडी मूर्ति बनाई हैं। छत्तीसगढ़ में हर घर में रामायण करा रहे है। हर साल रामायण करा रहे है। एक विधानसभा पद के प्रत्याशी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पूरे परिवार की हत्या करने की बात कही हैं। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस बारे में प्रधानमंत्री दी कुछ बोलेंगे क्या? कहा कि वे विरोधियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहते है।
No comments