Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चारों धामों पर मौसम विभाग की चेतावनी

   देहरादून । उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सह...

 

 देहरादून । उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ सहित चारों धामों में दर्शन पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ में बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है। केदारनाथ धाम के पास चोटियों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावर्ट है। एमपी, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि मौसम पूर्वानुमान का अपडेट लेकर ही तीर्थ यात्रा पर जाएं। किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर-112 पर संपर्क करें।  मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम खराब रहेगा। विभाग ने इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि 30, 31 और एक जून तक मौसम खराब रहेगा। 31 मई के लिए ऑरेंज और अन्य दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की आशंका है। उन्होंने कहा कि 3500 मीटर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। निदेशक ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है। केदारनाथ में बारिश, चोटियों पर हल्की बर्फबारी केदारनाथ में सोमवार शाम फिर बारिश हुई। जबकि आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। लेकिन शाम को आरती के वक्त मौसम फिर से साफ हो गया। जिले के निचले इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश हुई। उत्तरकाशी में दोपहर बाद गंगोत्री, यमुनोत्री समेत कई स्थानों पर बारिश हुई। श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच कतार में लगकर मां गंगा और यमुना के दर्शन किए। हेमकुंड साहिब में भी शाम को हल्की बर्फबारी हुई। हेमकुंड मार्ग पर बर्फ के ऊपर पाला जम जाने के कारण यात्रियों को सुबह छह बजे के बाद घांघरिया से आगे भेजा जा रहा है।

No comments