Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ का जलवा दिखेगा एशिया कप में

रायपुर। जापान के कोची शहर में अंडर-18 अंतरराष्ट्रीय साफ्ट बाल एशिया कप 23 से 26 जून 2023 तक आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा में भारत के टीम में छत...

रायपुर। जापान के कोची शहर में अंडर-18 अंतरराष्ट्रीय साफ्ट बाल एशिया कप 23 से 26 जून 2023 तक आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा में भारत के टीम में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चार में से तीन खिलाड़ी बीजापुर जिले से हैं। बीजापुर के राकेश, सुशील और त्रिलेश के एशिया कप में चयन होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। राकेश कड़ती मूलरूप से बीजापुर के सुदूर इलाके आवापल्ली के रहने वाले हैं, इसके साथ ही सुशील कुड़ियम पिंडुमपाल भैरमगढ़ के अंदरूनी इलाके से हैं। त्रिलेश उद्दे मंगापेटा कुटरू के रहने वाले हैं। साफ्ट बाल खिलाड़ी राकेश कड़ती के पिता को बचपन में नक्सलियों ने मार दिया गया था। मां का देहांत भी जल्द हो गया था। चार वर्ष की उम्र में सीआरपीएफ के जवानों ने बीजापुर में संचालित (टुमारो फाउंडेशन) बाल गृह के सुपुर्द कर दिया था। जहां उन्होने रहकर पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल में अपनी प्रतिभा को निखारा। राकेश कड़ती ने बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में साफ्ट बाल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब तक आठ नेशनल गेम खेल चुके हैं, जिसमें पांच अलग-अलग मेडल हासिल की है। राकेश कक्षा 9वीं में शासकीय विद्यालय बीजापुर में पढ़ाई कर रहा है और वह पढ़-लिखकर साफ्ट बाल का कोच बनना चाहता है।

No comments