रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ आभार सम्मेलन की ...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ आभार सम्मेलन की शुरुआत की।आभार सम्मेलन में गजमाला और खुमरी पहनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया।
प्रदेशभर से सम्मेलन में शामिल होने आए कोटवार संघ के प्रतिनिधियों ने गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंच पर उपस्थित हैं।
No comments