बीजापुर। छ्त्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों के 6 लाख रुपयों नगद के साथ सिलगेर मूलवासी बचाओ म...
बीजापुर। छ्त्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों के 6 लाख रुपयों नगद के साथ सिलगेर मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत दो नक्सली सहयोगी को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने प्रेस वार्ता लेकर इस बात का खुलासा किया है। इन आरोपितों को 6 लाख नगद, 11 बैंक पासबुक और शासन विरोधी पाम्पलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। नक्सली कमांडर मल्लेश से 2-2 हजार रुपये के नोट 8 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने दो लोग बीजापुर पहुंचे थे। दोनों आरोपित लगभग 2 लाख रुपए बैंक में जमा कर चुके थे। जमा करने के बाद शेष राशि 6 लाख रुपए लेकर वापस जाते समय बीजापुर घाट में पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को 6 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। थाना बीजापुर और डीआरजी ने एमसीपी के दौरान सूचना मिलने पर इन दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपितों में गजेंद्र माड़वी सिलगेर आंदोलन और मूलवासी बचाओ मंच का लीडर है। दूसरा आरोपित लक्ष्मण कुंजाम नारसापुर का निवासी है।
No comments