Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*𝗠𝗬 𝗙𝗠 𝗬𝗼𝘂𝘁𝗵 𝗖𝗮𝗿𝗻𝗶𝘃𝗮𝗹 𝟮𝟬𝟮𝟯 : सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, द लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी आएंगे रायपुर*

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में "युथ कार्निवाल रायपुर-2023" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं ...



रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में "युथ कार्निवाल रायपुर-2023" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को सही कैरियर के चुनाव में मार्गदर्शन एवं सही कॉलेज में दाखिला दिलाने 𝗠𝗬 𝗙𝗠 𝗬𝗼𝘂𝘁𝗵 𝗖𝗮𝗿𝗻𝗶𝘃𝗮𝗹 𝟮𝟬𝟮𝟯 का आयोजन किया है। 



बता दें, 1 जून से 3 जून तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवाओ के मार्गदर्शन के लिए आनंद कुमार (Founder of Super 30 and Motivational Speaker), सौरभ द्विवेदी (Editor The Lallantop ), सौरभ वर्मा (Film Director), एन. रघुरामन (Motivational Speaker & Guest Editor – Dainik Bhaskar) इस कार्निवल में मौजूद रहेंगे।


जानकारी अनुसार, इस आयोजन में अलग-अलग शहर के 30+ से ज्यादा यूनिवर्सिटीज, शिक्षण संस्था एवं कॉलेज हिस्सा ले रहे है। 

युवाओ को करियर के सही चुनाव में मार्गदर्शन देने हेतु प्रतिदिन Motivational Speaker एवं Career Consultant उनका मार्गदर्शन भी करेंगे एवं हर रोज अलग अलग कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज अपना अपना रिसर्च एवं साइंस मॉडल का प्रदर्शन करेंगे ।

No comments