रायपुर। आज संस्था युवा में हॉल ही में गठित नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश श्रीवास...
रायपुर। आज संस्था युवा में हॉल ही में गठित नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश श्रीवास्तव, संपादक, नई दुनिया समाचार पत्र थे।
आज कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके उपरांत युवा सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाया गया। तदूपरांत मुख्य अतिथि महोदय का माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में युवा के बारे में परिचय और स्वागत भाषण युवा के प्रशासक चंद्र कुमार साहू ने दिया।
इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाया। उन्होंने सर्वप्रथम केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को उसके बाद प्रातःकालीन एवं संध्याकालीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाया। शपथ लेने वालों में साक्षी बनर्जी, अध्यक्ष; सुश्री पूर्णिमा जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष; अकलीमा ख़ान, उपाध्यक्ष; पल्लवी वर्मा, सचिव प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए सतीश श्रीवास्तव ने युवा के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने संस्था युवा को रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रेरणादायी संगठन कहा। उन्होंने कहा युवा के संस्थापक एम राजीव, बिना किसी स्वार्थ के विगत 22 वर्षों से राज्य के सुदूर अंचल के छात्रों में शिक्षा का अलख जगाने का भागीरथ प्रयास कर रहें हैं, इसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है।
आज के कार्यक्रम में नित्यानंद मंडल, संभागीय लेखापाल अधिकारी, बिलासपुर विशेष अतिथि थे।
आज के कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही की संस्था युवा से जुड़कर सफलता हासिल करने वाले छात्रों की उपस्थिति रही। इनमें रमेश मेहता, तहसीलदार; सावित्री साहू, सहायक निदेशक; श्री भुनेश्वर वर्मा, राजस्व निरीक्षक; सुजोशी बाग, प्रधान पाठक; विकास सिंह, लेखापाल; तालेश्वर पटेल, टिकट कलेक्टर; अखिलेश भागड़कर, पटवारी; जमुना साहू, गुड्स गार्ड; गैंदलाल साहू, सहायक ग्रेड आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा रानू शुक्ला, शाखा प्रबंधक, जगदलपुर; द्रोहित शिवहरे, प्रबंधक, भोपाल; ललिता शर्मा, फूड इंस्पेक्टर, बिलासपुर;देवलाल साहू, सहायक प्रबंधक, विशाखापट्टनम से ऑनलाइन माध्यम से आज के कार्यक्रम में जुड़े।
शपथ ग्रहण समारोह में कंचन साहू ने शास्त्रीय नृत्य, विभांशी शर्मा, शास्त्रीय गीत, कल्पना गंजीर, माधुरी चंद्राकर, कोमल बघेल, चेतना साहू, नंदिनी ठाकुर आदि ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आज के कार्यक्रम का संचालन अविरल सोनवानी ने किया और आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में धन्यवाद ज्ञापन रूपेश यादव ने दिया।
No comments