रायपुर। आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डॉ. पाठक ने कहा कि मुख्यम...
रायपुर। आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। डॉ. पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक में जाकर प्रधानमंत्री अदाणी और 40 प्रतिशत कमीशन के मामले में सवाल पूछते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रूपए का शराब घोटाला हो गया, उस पर कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, ''छत्तीसगढ़ में नक़ली शराब को सरकारी शराब दुकान से बेचकर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जाँच के लिए तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। राहुल गांधी जी का क्या इन्वॉल्वमेंट है? इस पर भी जाँच होनी चाहिये।''
डॉ. पाठक ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पूरा घोटाले और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। लोग कह रहे हैं घोटाले और भ्रष्टाचार का पैसा कांग्रेस पार्टी में ऊपर तक जाता है। निष्पक्ष जाँच ज़रूरी है।'' उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में 27 करोड़ रूपए का होर्डिंग घोटाला हो जाता है, लेकिन महापौर को इसकी जानकारी नहीं होती है। बस्तर में माओवाद से लड़ते लगभग 1100 जवान शहीद हुए। उनकी याद में एक करोड़ की लागत से स्मारक बनाया गया और छह महीने में ही इसके पत्थर टूट कर गिरने लगे हैं। उसमें भी भ्रष्टाचार हो गया। ये बड़े शर्मसार की बात है। भूपेश बघेल जी को शर्म आनी चाहिए।
डॉ संदीप पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन पर सरकार से सवाल पूछते हैं लेकिन अपने प्रदेश में हो रहे घोटाले पर मौन रहते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी ने शराब घोटाले के मामले में 2 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के सबूत मिले हैं। इसमें रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्यमंत्री जी का अबतक कोई बयान नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ की जनता के धोखा किया जा रहा है, उन्हें लूटा जा रहा है।
No comments