क्रॉमवॉयर्ट: भारत के शुभंकर शर्मा ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर र...
क्रॉमवॉयर्ट: भारत के शुभंकर शर्मा ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे। शुभंकर ने अंतिम दौर में कोई बोगी नहीं की लेकिन इस बीच वह केवल दो बर्डी ही बना सके। उन्होंने चार दौर में 67-74-72-70 के स्कोर बनाए और उनका कुल योग पांच अंडर पर रहा। स्पेन के पाब्लो लाराज़बाल ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और पिछला तीन प्रतियोगिताओं में दूसरी बार खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मनु गंडास कट में जगह बनाने से चूक गए थे।
No comments