नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक मुस्लिम बहुल शहर में चीनी पुलिस और लोगों के बीच झड़पें हुईं। हिंसा तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ...
नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक मुस्लिम बहुल शहर में चीनी पुलिस और लोगों के बीच झड़पें हुईं। हिंसा तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को सदियों पुरानी नजियायिंग मस्जिद की गुंबददार छत को गिराने से रोकने की कोशिश की। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नजियायिंग मस्जिद युन्नान प्रांत में जातीय रूप से हुई मुसलमानों के लिए आस्था और धार्मिक शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चीन का ऐसा करना वहां के मुस्लिम समुदायों के लिए काफी कष्टप्रद है। शी जिनपिंग की नीतियां उनके देश में रह रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, यह जगजाहिर है। फिर भी इस्लाम का झंडा बरदार करने वाले पाकिस्तान और तुर्की जैसे देशों ने चीन में हो प्रदर्शन और वहां के मुसलमानों की स्थिति पर कुछ नहीं कहा है।
No comments