दिल्ली। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई है। बता दें कि दोनों को प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल...
दिल्ली। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई है। बता दें कि दोनों को प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल के लिए ले जाया जा रहा था। तभी गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ दोनों पुलिस कस्टडी में कड़ी सुरक्षा घेरे में थे।
पुलिस कस्टडी में जब अतीक और अशरफ को अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी यह वारदात हुई। अतीक और अशरफ मीडिया कर्मियों से कैमरे के सामने बात कर रहे थे। उसी दौरान 3 लोग आए और अतीक और अशरफ पर गोली मार दी। आरोपी पीछे से अतीक के सिर पर रिवाल्वर टिकाकर गोली चलाते हैं। सारी घटनाएं मीडिया के कैमरे में कैद हो गई।
No comments