Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी के लिए हुआ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र रोशन कुमार का चयन*

रायपुर । छत्तीसगढ़ के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के आखिरी सेमेस्...




रायपुर । छत्तीसगढ़ के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के आखिरी सेमेस्टर के छात्र रोशन कुमार का चयन गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में पीएचडी के लिए हुआ है। पीएचडी की डिग्री उपाधि कि डिग्री मानी जाती है, छात्र को पीएचडी पूरा करने के बाद डॉक्टरेट की उपाधि दी जाती है। इसी संदर्भ में विज्ञापन एवं जनसंपर्क के आखिरी सेमेस्टर के छात्र रोशन कुमार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरु घासीदास, बिलासपुर के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर पीएचडी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। 



बता दें, विश्विद्यालय ने मंगलवार, 18 अप्रैल को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम लगाया है। छात्र रोशन कुमार कोरबा जिले के मूल निवासी हैं, उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में अपना ग्रेजुएशन किया है. वह पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना शोध कार्य पूरा करेंगे। रोशन ने बताया कि उन्हें विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी, एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल का, प्रोफेसर चैताली पांडेय का विशेष मार्गदर्शन मिला। उनके इस सफलता में मात-पिता व गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पीएचडी पूरा वो प्रोफेसर बनने के सपने को भी पूरा करेंगे।



No comments