रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ’पद्मभूषण’ पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। सीएम बघेल...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ’पद्मभूषण’ पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। सीएम बघेल ने पं. चतुर्वेदी को याद करते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है। उन्होंने अपनी प्रभावशाली लेखनी के माध्यम से लोगों में राष्ट्र-प्रेम की भावना को जागृत कर उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया।
सीएम बघेल ने कहा उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना ’’पुष्प की अभिलाषा’’ देशभक्ति से ओतप्रोत कर जाती है। बघेल ने कहा कि पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं हर पीढ़ि को प्रेरित करते रहेंगीे।
No comments