कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल 04 अप्रैल मंगलवार को शाम 04 बजे टी.पी.नगर गुरूद्वारा के बगल आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम...
कोरबा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल 04 अप्रैल मंगलवार को शाम 04 बजे टी.पी.नगर गुरूद्वारा के बगल आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान 02 करोड़ 95 लाख रूपये के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। कार्यक्रम की गेस्ट आफ आनर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत होंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
जिन सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन राजस्व मंत्री अग्रवाल के हाथों किया जाएगा, उनमें सी.एस.ई.बी.चौक सेन्ट्रल स्टोर से स्टेडियम चौक होते हुए तुलसीनगर तक बी.टी. रोड का निर्माण कार्य शामिल हैं।
No comments