Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्था को लेकर हंगामा मचाया*

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्था को लेकर हंगामा मचाया. भाजपा विधायकों ने मंत्री...



रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्था को लेकर हंगामा मचाया. भाजपा विधायकों ने मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायकों की टोका-टोकी और उद्योग मंत्री की मौजूदगी में दूसरे मंत्री के जवाब दिये जाने पर आसंदी से व्यवस्था का आग्रह किया.


बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष से कहा कि आपकी व्यवस्था आनी चाहिए कि जो विभागीय मंत्री मौजूद है, क्या उनकी उपस्थिति में दूसरा मंत्री जवाब दे सकता है. संसदीय इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ. प्रश्नकाल के दौरान मंत्री-विधायक डिस्टर्बेंस करते है. विपक्ष के अधिकारों का हनन हो रहा है.


नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सदन के वरिष्ठ सदस्य ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की पूरी गरिमा का सब स्वागत करते है. दुर्भाग्य है कि यहां की गरिमा को सुनियोजित तरीके से गिराया जा रहा. सदन को वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रश्नकाल के दौरान बाधित करने का काम किया. विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती व्यवस्था को देखकर व्यवस्था दूंगा.

No comments