Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*माणिक साहा ने आज त्रिपुरा के सीएम पद की ली शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद*

रायपुर। त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अम...



रायपुर। त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा ने आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।



राज्यपाल एसएन आर्य ने माणिक साहा को प्रदेश के 12 मुख्यमंत्री के रूप में व अन्य 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। त्रिपुरा कांग्रेस ने चुनाव के बाद प्रदेश में हुई हिंसा का हवाला देते हुए शपथ ग्रहण समारोह बहिष्कार कर दिया है।


ये विधायक बनाए गए मंत्री

माणिक साहा

रतन लाल नाथ

सांतना चकमा

सुशांता चौधरी

टिंकू रॉय

प्रणजीत सिंघा रॉय

बिकास देबबर्मा

सुधांगसू दास

शुक्ला चरण नोआतिया



त्रिपुरा में चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीटें जीतीं हैं। जबकि सहयोगी आईपीएफटी एक सीट हासिल कर पायी है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने उम्मीद्वारी की थी। इस चुनाव में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीद्वार उतरे गये थे। तो सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा।



No comments