रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले चार साल में भूपेश सरकार सिर्फ ताम झाम...
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले चार साल में भूपेश सरकार सिर्फ ताम झाम दिखा ऊपरी तौर पर काम की खानापूर्ति करती रही और अब चिंतित हो कुर्सी बचाने जुमले बाजी कर आंकड़ों का खेल कर साबित करने की कोशिश की कांग्रेस ने बहुत काम किए। चार साल में सिर्फ लूट और खानापूर्ता का बजट था इसलिए अब भरोसे का बजट कहकर जनता को सब्जबाग दिखाने की कोशिश कर वोट बटोरने पर फोकस करते हुए जनता से ये भूपेश सरकार सिर्फ छल कर रही है।
पिछले चुनावी वादों को सिर्फ सामने चुनावी वर्ष देखते हुए लोकलुभावन और लिपा पोती वाले एलान किए गए है इस बजट में जो पूरे न हो पायेंगे और न ही ये सरकार कर सकती है क्योंकि जो काम चार साल में नही कर पाए अब छह माह में कैसे पूरे किए जायेंगे ।भूपेश बघेल यहीं नहीं रुकी उन्होंने ऐसी ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में आंकड़ों का ऐलान किया जो भविष्य की है और प्रदेश को अभी इस वर्ष कुछ भी नही मिलना है जैसा पिछले चार साल में हुआ है।
बजट देखकर ऐसा लगा की काका जागिस है और त्यौहार और लूटपाट के बाद जनता को कुछ सपने दिखाने की कोशिश वाला बजट है।
पुरानी पेंशन सिर्फ ऐलान में है।
नए जिले, नई नौकरी, बेरोजगारी पर कोई ठोस कदम अब भी नही है ।
बेरोजगारी भत्ता देने की याद चार साल बाद आई है कब मिलेगा पता नही।
किसान को न्याय के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति दोनो पार्टियां सिर्फ छल रही है।
कर्मचारी नियमितीकरण का वादा पता नही कहा लुप्त हो गया।
आदिवासियों की परेशानियां और उनसे किए वादे तो अब कागज पर ही दम तोड रहे।
आत्मानंद स्कूल और खोले जा रहे पहले खुले अभी ठीक तरह से ना संचालित हो रहे और न उम्मीद दिख रहा है। इसपर कोमल हुपेंडी ने तंज कसकर कहा "आगे पाठ, पीछे सपाट " वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
अंत में कोमल हुपेंडी ने कहा जनताअब समझ चुकी है भाजपा और कांग्रेस के बस का नही गड़बो छत्तीसगढ़ ये दोनो मिल बांटकर पिछले 22 साल में सिर्फ लुटबो छत्तीसगढ़ अभियान चला रहे है। आम आदमी पार्टी अब "दिल्ली बदलीस,पंजाब बदलिस,अब बदलबों छत्तीसगढ़2023"।
No comments