रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेल...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेला एवं छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के 10 वें दिन (समापन समारोह) में आज डफली टाक्स के खास मेहमान भूलन द मेज मूवी के निर्देशक मनोज वर्मा, राइटर संजीव बक्शी, लोकप्रिय कवि मीर अली मीर, मुख्यमंत्री सलाहकार प्रदीप शर्मा, एआईपीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकार उपस्थित होंगे।
डफली टाक्स के अंतर्गत नेशनल अवार्ड प्राप्त छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज मूवी के निर्देशक मनोज वर्मा, फिल्म राइटर संजीव बक्शी, सहित कवि मीर अली मीर से खास बातचीत होगी।
दोपहर 3बजे से 5बजे तक "छत्तीसगढ़ काव्य रंग" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अन्नपूर्णा पवार, प्रियंका गुप्ता, कृपेंद्र तिवारी, इरफान खान, उमाकांत टैगोर काव्य पाठ करेंगे।
छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के मंच पर आज विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम 7: 45बजे से स्टार्ट अप्स को लेकर "हेडस्टार्ट" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें यश अग्रवाल, मेघल अग्रवाल, लक्षित सेठिया, तुषार वडेरा शामिल होंगे।
बता दें, 10 फरवरी से आयोजित छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में कला, साहित्य, से जुड़े कई नामी व्यक्तियों का आगमान हो चुका है। राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है, अनेक तरह की पुस्तकों को खरीद रहे है। आयोजक नागेंद्र दुबे और समीना खान की पहल पर 20वें राष्ट्रीय किताब मेला का आयोजन किया जाता रहा है।
No comments