Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*तुमसे मिलकर भूल चुका अपना होना, देवी! अब ये दास तुम्हारे नाम है : अज़हर इक़बाल*

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेल...



रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेला एवं छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के 8 वें दिन आज डफली टाक्स के खास मेहमान मशहूर शायर अज़हर इक़बाल से बातचीत होगी। 



इस अवसर पर ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें अजय अटपटू, शाद बिलासपुरी, मयंक शर्मा, नीलू मेघ, राकेश जैन, रूपेश पांडे, साकेतरंजन प्रवीर, मुकुंद माधव सिंह, सुखनवर हुसैन, इरफानुद्दीन इरफान उपस्थित रहेंगे। 


बता दें, 10 फरवरी से आयोजित छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में कला, साहित्य, से जुड़े कई नामी व्यक्तियों का आगमान हो चुका है। राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है, अनेक तरह की पुस्तकों को खरीद रहे है। आयोजक नागेंद्र दुबे और समीना खान की पहल पर 20वें राष्ट्रीय किताब मेला का आयोजन किया जाता रहा है।

No comments