Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*किताब पे चर्चा : छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के मंच पर लेखक गीत चतुर्वेदी की किताब सिमसिम सहित कई लेखकों के पुस्तकों का हुआ अनावरण*

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब महोत्सव के तीसरे द...



रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब महोत्सव के तीसरे दिन मशहूर कवि व लेखक गीत चतुर्वेदी की नई किताब सिमसिम व एस.एच. आबिदी की मिथ मेमोरी एंड सेरनेडे सहित कई लेखकों के किताबों का अनावरण किया गया। 


बता दें, सतत छत्तीसगढ़ के संपादक नागेंद्र दुबे द्वारा आयोजित किताब महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी भाषा के लोकप्रिय कवि व लेखक गीत चतुर्वेदी, एस.एच. आबिदी, आईजी रायपुर रेंज शेख आरिफ हुसैन, आयुक्त (आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) शम्मी आबिदी, विभास कुमार झा, समीना खान उपस्थित थे।



मशहूर कवि व लेखक गीत चतुर्वेदी ने अपनी नई किताब सिमसिम पर चर्चा करते हुए अपने साहित्य ज्ञान का प्रर्दशन किया। अपने उद्बोधन में गीत ने कहा, "कवि यादों में रहता है"। 



एस.एच. आबिदी ने अपनी किताब "मिथ मेमोरी एंड सेरनेडे" पर चर्चा करते हुए अपने लंबे साहित्यक अनुभव के बारे में बताया। इस दौरान कई सारी गजल एवं शेरों का उद्बोधन किया।

No comments