Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के 7 वें दिन छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य मंडल सहित विभिन्न साहित्यिक कार्यकर्मों का होगा आयोजन*

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेल...



रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 10 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले 20 वें राष्ट्रीय किताब मेला एवं छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के 7 वें दिन आज छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य मंडल द्वारा शाम 5 बजे से साहित्य पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। 


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य मंडल के सदस्य तेजपाल सोनी, रिंकी बिंदास, अरुणा चौहान, अनिल श्रीवास्तव, उर्मिला देवी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 




छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव के मंच पर आज विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शाम 6 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडुका, जिला गरियाबंद द्वारा "नाटक" का मंचन किया जायेगा। वहीं जयश्री म्यूजिक अकादमी द्वारा "जूनियर वोकल्स" का कार्यक्रम रखा गया है। 



शाम 7 बजे से "शतक" किताब का विमोचन समारोह आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता डॉ. सत्यभामा अडिल, कल्पना नमित द्वारा की जाएगी। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा मिश्रा करेंगी। इस अवसर पर गिरीश पंकज, डॉ. चितरंजन कर, श्रद्धा थवाईत उपस्थित रहेंगी।  



डफली टाक्स के अंतर्गत "पर्यावरण और हम" विषय पर राष्ट्रीय पर्यावरण योध्या, नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक कमल यादव, राज्य संयोजक सुनीता चंसोरिया, टॉपर्स एजुकेशनल सोसाटी की अध्यक्ष समीना खान द्वारा चर्चा की जाएगी। 



बता दें, 10 फरवरी से आयोजित छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में कला, साहित्य, से जुड़े कई नामी व्यक्तियों का आगमान हो चुका है। राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित 20वें राष्ट्रीय किताब मेला में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे है, अनेक तरह की पुस्तकों को खरीद रहे है। आयोजक नागेंद्र दुबे और समीना खान की पहल पर 20वें राष्ट्रीय किताब मेला का आयोजन किया जाता रहा है।




No comments