Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*वन विभाग के अमले द्वारा पलारी निवासी किरण देवांगन के घर बाड़ी से 6 लट्ठा सागौन काष्ठ जप्त*

रायपुर। वन विभाग कोण्डागांव द्वारा वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सहयोग से नगर के समीप पलारी निवासी किरण देवांगन पिता मंगलराम देवांगन के घर...



रायपुर। वन विभाग कोण्डागांव द्वारा वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सहयोग से नगर के समीप पलारी निवासी किरण देवांगन पिता मंगलराम देवांगन के घर बाड़ी से 6 लट्ठा सागौन काष्ठ जप्त कर परिसर रक्षक मुलमुला के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी अधिकारी उड़नदस्ता दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल से मिली जानकारी के अनुसार सम्बन्धित किरण देवांगन के निवास जाकर गत दिवस सर्च वारंट की तामिली के उपरांत घर में प्रवेश के पूर्व तलाशी पूर्व पंचनामा तैयार कर घर के हरेक हिस्से एवं घर बाड़ी में तलाशी ली गयी। इस दौरान घर बाड़ी में एक नग सागौन का ठूंठ पाया गया, जिसमें से प्राप्त सागौन लट्ठा 6 नग करीब 0.926 घन मीटर के बारे में पूछताछ करने पर बिना अनुमति के सागौन वृक्ष को काटना सम्बन्धित के द्वारा स्वीकार किया गया। मौके पर आम काष्ठ का चिरान भी मिला, जिसका उनके द्वारा जगपति ट्रेडर्स कोण्डागांव से क्रय सम्बन्धी बिल प्रस्तुत किया गया। उक्त चिरान का उपयोग ईंट निर्माण के लिए सांचा बनाने का कथन किया गया। इस दौरान वन विभाग के मैदानी अमले सहित वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।




No comments