Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माकड़ी, कोंडागांव में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 36 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान करने किया प्रेरित*

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं युवोदय कोंडानार चैंप्स के संयुक्त तत्वावधान में 25 फरवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माकड़ी में स्वैच्छिक र...



रायपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं युवोदय कोंडानार चैंप्स के संयुक्त तत्वावधान में 25 फरवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माकड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों विशेषकर युवाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में एक कदम आगे आकर अपना योगदान दिया। वहीं इन युवाओं ने अन्य लोगों को भी रक्तदान कर मानव सेवा के पुनीत कार्य में सहभागी बनने उन्हें अभिप्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग एवं युवोदय कोंडानार चैंप्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त रक्तदान शिविर के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में 57 लोगों का रक्तदान हेतु जांच किया गया और इन लोगों में से 36 युवाओं द्वारा सक्रियता के साथ रक्तदान किया गया।


इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत अनिकेत साहू सहित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत पदाधिकारी, युवा मितान क्लब के युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौजूद रहे।



No comments