रायपुर। आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया...
रायपुर। आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए राजभवन के कार्यकलापों पर सवाल उठाया है।
सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए प्रश्न किया है कि-
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दो दिसंबर को विधानसभा में सर्वसम्मति से आदिवासी आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया था. जिस पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किया है. राज्यपाल का कहना है कि वे इस पर कानूनी सलाह ले रही हैं. यहां तक की राज्यपाल ने इस संबंध में पत्र लिखकर सरकार के कई सवाल किए. जिसका जवाब भी सरकार ने दे दिया. फिर भी अब तक आरक्षण विधेयक की फाइल राजभवन में ही अटकी हुई है।
No comments