रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए आज संतराम नेताम ने नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री, विधायकों...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए आज संतराम नेताम ने नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री, विधायकों के साथ संतराम नेताम विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी की। उनका निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना लगभग तय है क्योंकि विपक्ष की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। उनके निर्वाचन की विधिवत घोषणा कल कर दी जाएगी । इस मौके पर संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री, विधायकों और विपक्ष का आभार जताते हुए कहा कि अब वे संवैधानिक पद पर बैठने जा रहे हैं, इसलिए दायरे में रहकर काम करेंगे । अध्यक्ष और सभी विधायकों के सहयोग से अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे ।
No comments