रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रीनगर के होटल में भारी बर्फबारी के बीच बर्फ से खेलते नजर आये। वे भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रीनगर के होटल में भारी बर्फबारी के बीच बर्फ से खेलते नजर आये। वे भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को ही श्रीनगर पहुंचे थे। सोमवार को शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में ऐतिहासिक सभा के बाद वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ होटल लौटे थे। मुख्यमंत्री मंगलवार शाम तक रायपुर लौट आएंगे।
बताया जा रहा है, सोमवार को सुबह श्रीनगर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर तिरंगा लहराने के बाद पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। यहां भारी बर्फबारी के बीच नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया। बर्फबारी की वजह से वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ कार्यकर्ता ही खुले में थे। बाकी लोग पवेलियन की कुर्सियों पर बैठे। यहां कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भाषण दिये।
No comments