रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। आज सदन ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के चार साल पूरे होने प...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। आज सदन ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के चार साल पूरे होने पर बधाई दी। सदन के सभी लोगो ने चार साल पुरे होने पर अध्यक्ष को दी बधाई।
प्रश्नकाल की शुरुआत ही हंगामे शुरू, विधायक रंजना साहू ने पूछा, धमतरी में सीसी रोड निर्माण कार्य निविदा एवं कार्यादेश जारी होने के बाद निरस्त क्यों हुई, जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि- जो प्रस्तावित रोड निजी स्वामित्व और अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में पाए जाने के कारण निरस्त किया गया। इस सवाल के बाद विधायक ने मामले की जांच की मांग शुरू कर दी। इस मुद्दे पर काफी देर तक गरमा गरम बहस होती रही।
No comments