Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू ने बलौदाबाजार में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान*

रायपुर। बलौदाबाजार जिले में गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस...



रायपुर। बलौदाबाजार जिले में गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।



  संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।


  इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर रजत बंसल, एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


  गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकीयों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये। 


 शकुंतला साहू ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा,संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू एवं टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मानित किया।

No comments