रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नववर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में पुलिस विभाग के जवानों के साथ नया सा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नववर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में पुलिस विभाग के जवानों के साथ नया साल मनाने पहुंचे।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर नव वर्ष मिलन समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ,मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 नवनिर्मित थानों का वर्चुअल लोकार्पण किया। जानकारी अनुसार प्रत्येक थाने का निर्माण पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ढाई करोड़ रुपए की राशि से किया गया है।
No comments