Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ का 55 वां प्रदेश अधिवेशन कोरबा में हुआ संपन्न*

रायपुर।अभाविप का 55 अधिवेशन इस वर्ष कोरबा में 31 जनवरी से 2 जनवरी तक संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए । अधिवेश...



रायपुर।अभाविप का 55 अधिवेशन इस वर्ष कोरबा में 31 जनवरी से 2 जनवरी तक संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए । अधिवेशन की शुरुआत अभाविप के प्रदेश भर में छात्रहितों में किये कार्यो के साथ साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता हुआ सिख समाज के 9वे गुरु तेग बहादुर के नाम रखी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। 31 दिसंबर के प्रातः को प्रदेश अध्यक्ष प्रा. अमित बघेल जी, प्रदेश मंत्री श्री मनोज वैष्णव जी के द्वारा ध्वजारोहण कर अधिवेशन का प्रारंभ हुआ।



 उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मानस मर्मज्ञ परम पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज श्री राम कथा वाचक, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री चेतस सुखाड़िया, प्रदेश अध्यक्ष प्रा. अमित बघेल, प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव रहे। अधिवेशन में तीन प्रस्ताव लाए गए प्रदेश के शैक्षिक , सामाजिक एवं "रोजगार के अवशर की खोज में युवा" विषय पर प्रस्ताव लाये गये । जिसे प्रदेश के विभिन्न छात्र नेताओं ने अनुमोदित कर पारित किया गया। अधिवेशन मे "भारत की वास्तविक पहचान" विषय पर अभाविप के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया जी का भाषण हुआ । इस अधिवेशन मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के लोगो के आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा का जगह-जगह पर सभी समाज, वर्ग के लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा के समापन स्थल पर खुला अधिवेशन संपन्न हुआ। 

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें रायपुर से अखिल भारतीय जनजाति कार्य सह प्रमुख राकेश पटेल जी का केंद्र रायपुर एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रदीप मेहता , प्रदेश मिडिया प्रमुख श्री शुभम जयसवाल , प्रदेश सह मंत्री श्री तिलक नाथ पोद्दार , प्रदेश कोष प्रमुख श्री प्रतीक गोलछा, प्रदेश तकनीकी प्रमुख श्री आयुष दीवान , प्रदेश एग्री विज़न संयोजक श्री निखिल तिवारी, प्रदेश सविष्कार प्रमुख श्री मनीष तिवारी, प्रदेश स्टुडो मैट्रिक्स प्रमुख श्री अन्वित दीक्षित , प्रदेश सह जिज्ञासा प्रमुख सुश्री प्रियंका काले, प्रदेश फार्मा विजन सहसंयोजक आशुतोष ठाकुर , प्रांत एग्री विज़न सहसंयोजक श्री प्रमोद पटेल , प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री प्रशांत साहू , रायपुर महानगर छात्रा विस्तारिका सुश्री भाव्या शुक्ला , प्रदेश आरकेएम प्रमुख श्री अक्षत गोस्वामी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप तांडव , श्री योगेश साहू , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नील राजपूत , श्री प्रथम फूटाने, श्री कन्हैया मिश्रा की घोषणा हुई। तत्पश्चात समारोह भाषण करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप मेहता ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री द्वारा ध्वजावतरण के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अधिवेशन समाप्ति की घोषणा की गई । एवं आगामी समय में प्रदेश भर में जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें रायपुर में विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों के 5000 विद्यार्थियों का सम्मेलन जनवरी माह में होने जा रहा है।

No comments