रायपुर। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज 11ः00 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिये हैं। वे बेमेतरा जिले में 10वें कलेक्टर के तौर पर पदस...
रायपुर। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज 11ः00 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिये हैं। वे बेमेतरा जिले में 10वें कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हुए हैं। इस दौरान कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही कलेक्टोरेट परिसर के बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञात हो कि इसके पहले श्री एल्मा 23 अगस्त 2011 से 27 अगस्त 2012 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर जिला पंचायत दुर्ग में पदस्थ थे। 28 जून 2012 से 27 अगस्त 2012 तक बालोद जिले में प्रभारी कलेक्टर के पद पर, 28 अगस्त 2012 से 29 अप्रैल 2013 तक राजस्व विभाग में डिप्टी कमिश्नर रायपुर के पद पर, 29 अप्रैल 2013 से 07 अक्टूबर 2016 तक धमतरी में सीईओ एवं अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर, 07 अक्टूबर 2016 से 21 अगस्त 2017 तक दुर्ग में अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर, 22 अगस्त 2017 से 11 अप्रैल 2018 तक रायपुर में अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर, 12 अप्रैल 2018 से 24 दिसम्बर 2018 तक मंत्रालय रायपुर में अपर आयुक्त श्रम/सचिव बीओसीडब्ल्यू/संचालक आदिम जाति कल्याण/प्रबंध संचालक अंत्यावसायी के पद पर, 25 दिसम्बर 2018 से 27 मई 2020 तक नारायणपुर जिले में कलेक्टर के पद पर, 27 मई 2020 से 07 जून 2021 तक मुंगेली जिले में कलेक्टर के पद पर एवं 08 जून 2021 से 26 दिसम्बर 2022 तक धमतरी जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहे। निवृत्तमान कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को मंत्रालय नया रायपुर में संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।
कलेक्टर एल्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहे। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे एवं शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा विष्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाषंकर बंदे, बेरला युगल किषोर उर्वषा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, भूपेन्द्र जोषी, हिरा गवर्ना, आर के सोनकर, कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments