रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में आज नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मैक आई.क्यू.ए.सी. एवं रिसर्...
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में आज नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मैक आई.क्यू.ए.सी. एवं रिसर्च कमेटी द्वारा आयोजित था। सेमिनार का विषय था ‘आइडिया टू मेक इंडिया द वर्ल्डस लार्जेस्ट इकोनॉमी‘ इस सेमिनार के मुख्य वक्ता थे मि. श्रीनु राजू (विश्व विख्यात अर्थशास्त्री एवं भारत के शहरी भूमि सुधार हेतु प्रसिद्ध वकील)।
इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा जी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को आने वाले समय में विशेषतः 2037 तक आर्थिक, व्यवसायिक, औद्योगिक एवं रोजगार के क्षेत्र में आने वाले प्रमुख समस्याओं, उनके समाधान एवं अवसरों को पहचानने के बारे में विस्तृत जानकारी देना, ताकि छात्रों को अपने भविष्य के लिए बेहतर मार्गदर्शन एवं उचित दिशा-निर्देश प्राप्त हो सके।
मुख्य वक्ता ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में पी.पी.टी. प्रजेण्टेशन के माध्यम से भारत की आर्थिक क्षेत्र में आज की स्थिति एवं भविष्य में होने वाली वित्तीय बदलावों को विस्तार से बताया। श्री श्रीनु राजू ने विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था में अन्तर करते हुए ऑकड़ों के साथ अपनी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले 20 वर्षो में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा, जिसमें लगभग 15 लाख करोड़ आयकर प्राप्त करेगा। भूमि दर लगभग 99 प्रतिशत गिर जायेगी लगभग 450 मिलियन रोजगार पैदा होंगे। श्री श्रीनु राजू ने भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के आधार पर प्राप्त ऑकड़ो के आधार पर बेहद सटिक एवं सार्थक जानकारियाँ साझा की। एक दिवसीय सेमिनार ऑफलाईन एवं ऑनलाईन दोनो मोड पर आयोजित था। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं देश भर की अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की इंचार्ज डॉ. श्वेता तिवारी रही।
No comments