रायपुर। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहायता से संचालित युवोदय कोंडानार चैंप्स के स्वयंसेवक सुलोचना मरकाम एवं फुलेश्वरी मरकाम ने ग्राम पंचायत ...
रायपुर। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहायता से संचालित युवोदय कोंडानार चैंप्स के स्वयंसेवक सुलोचना मरकाम एवं फुलेश्वरी मरकाम ने ग्राम पंचायत नयानार तथा ग्राम पंचायत चारभाटा से 03 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया । जिसमें गंभीर कुपोषित बिनेश एवं 02 अन्य मध्यम कुपोषित बच्चों को केशकाल एनआरसी में भर्ती कराया गया । स्वयंसेवक द्वारा कुपोषित बच्चें के घर जाकर लगातार पालकों से बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए परामर्श किया। कई दिनों के प्रयास के बाद उनके व्यवहार परिवर्तन पर कार्य करते हुए, एनआरसी भेजने के फायदे बताएं और शिशुवती माता के घर में नहीं होने की स्तिथि में एनआरसी में उचित खान पान के बारे में बताकर जागरुक किया गया। साथ ही पालकों को आवश्यक जानकारी दी गई। एनआरसी में भर्ती किए गए गंभीर कुपोषित बच्चों को उचित खानपान व विशेष देखभाल पर इत्यादि विशेष निगरानी में दिया जाना, 14 दिनो तक वजन में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज के बाद प्रतिदिन 100 रुपए के दर से 1400 रुपए का भुगतान भी शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसका लाभ कुपोषित बच्चों के माता को मिल रहा है। जिससे की वह घर पर बच्चों को उचित एवं पौष्टिक भोजन करा सकें। लोगों में सामुदायिक जागरूकता के साथ व्यवहार परिवर्तन के द्वारा ही उन्हें सही दिशा में लाया जा सकता है। संयुक्त रूप से महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग एवं युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों के सहयोग से कोण्डागांव जिले में कुपोषण से मुक्ति दिलाने में सहायक हो पाएंगे ।
No comments