Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*राजधानी रायपुर पहुंची छत्तीसगढ़ नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने किया भव्य स्वागत*

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद कुमारी शैलजा आज रविवार को पहली बार राजधानी पहुंची। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्र...




रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद कुमारी शैलजा आज रविवार को पहली बार राजधानी पहुंची। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ आगमन है।



छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश के अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के कई मंत्री और कई विधायक भी एयरपोर्ट पहुंचे है। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए वीआईपी रोड सहित कई जगहों पर मंच बनवाया है।




बता दें कि, कुमारी शैलजा कल सोमवार को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक में शामिल होंगी। वहीं मंगलवार सुबह 9.10 बजे वे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 26 दिसंबर को राजीव भवन में होने वाली बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। सभी को पिछले दिनों उनके द्वारा किए गए संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी, बूथ पुनर्गठन का विस्तृत प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से लेकर आने को कहा गया है।

No comments