Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज कृषि मंत्री के निवास से बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज कृषि मंत्री के निवास से बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण करेगा और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगा। 



बता दें, रबी मौसम वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 7 दिसंबर के मध्य चौथा फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस सप्ताह के अंतर्गत किसानों को फसल बीमा से होने वाले लाभ, साथ ही फसल बीमा लेने की प्रक्रिया और लाभार्थी किसानों की कहानियों की जानकारी दी जाएगी, ताकि फसल बीमा की लाभ से कोई भी कृषक वंचित न रहे, अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।


गौरतलब है कि दोनों बीमा योजना से लाभ लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2022 है। इस बीमा रथ के माध्यम से किसानों को तय तिथि तक फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की जाएगी। इस अवसर पर अपर संचालक कृषि अभियांत्रिकी जी.के. पीढ़िहा, अपर संचालक उद्यानिकी भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक कृषि बी.के. मिश्रा, उप संचालक कृषि रायपुर आर.के. कश्यप एवं कृषकगण उपस्थित थे।

No comments