रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज राजधानी रायपुर में "छत्तीसगढ़िया युवा गौरव दिवस" मनाया गया। ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज राजधानी रायपुर में "छत्तीसगढ़िया युवा गौरव दिवस" मनाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1% है,इसको लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बूढ़ा तालाब गार्डन से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा तक पैदल मार्च किया गया और तीन ई रिक्शा को सजाकर उसे रवाना किया गया। यह ई रिक्शा 5 दिनों तक राजधानी के 3 विधानसभाओं में घूम घूम कर 4 साल न्याय के एवं बेरोजगारी दर 0.1% के नारे के साथ यह ई रिक्शा राजधानी के 3 विधानसभा में भ्रमण करेगी। इस कार्यक्रम में लोगों को इंदिरा गांधी की प्रतिमा के सामने सभी को मिठाई खिलाकर आमजनों को बधाई दी और छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर जो सरकार की उपलब्धियां थी वह आम जनता को बताया और मिठाई खिलाया।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा आज हमने छत्तीसगढ़िया युवा गौरव दिवस मनाया। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर जो उपलब्धियां रही इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि युवाओं को रोजगार मिला और आज छत्तीसगढ़ सरकार रोजगार देने में नंबर वन है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.1% है, इसको लेकर आज हमने जनता के बीच में जाकर मिठाई खिलाया और तीन ई रिक्शाओं के माध्यम से रायपुर के 3 विधानसभाओं में यही रिक्शा 5 दिन तक घूम कर आम जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव, प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला, गुलशेर अहमद, अनिमेष सिंह, आस मोहम्मद प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा, सतीश ठाकुर जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप, सजल चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
No comments