रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियादी का आज अंतिम दिन था। इन तीन दिवसीय परीक्षण शिविर में ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियादी का आज अंतिम दिन था। इन तीन दिवसीय परीक्षण शिविर में विभिन्न विषयों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय एवं प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। आज अंतिम दिन पर ध्वजारोहण कर प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई इसमें युवाओं को कांग्रेस के इतिहास बूथ मैनेजमेंट सोशल मीडिया एवं मीडिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया आज के मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे उन्होंने भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया।
बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के परीक्षण शिविर कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहां की यह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में जिन विषयों को आपके सामने रखा गया है, प्रशिक्षण दिया गया है अपने साथ अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा ही आपके लिए लाभदायक होगा। मैं भी युवा कांग्रेस में भूतपूर्व जिलाध्यक्ष रहा हूं और वही से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई है और आज आप सबसे ज्यादा अपने वार्ड एवं बूथ तक जाकर संगठन को मजबूत करें। यदि नीचे स्तर पर सारी चीजें मजबूत होगी तो यूथ कांग्रेस का प्रदेश स्तर भी अपने आप ही मजबूत दिखने लगेगा आपको विशेषकर लगातार नीचे स्तर पर बैठक करनी है क्योंकि आप सभी अभी प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी हैं आपको इस प्रशिक्षण शिविर से निकलकर अपने बूथ स्तर तक जाकर उसे मजबूत करना है।
इस दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए यदि युवा राजनीति में आएंगे तो परंपरागत तरीके की राजनीति खत्म कर एक नए जोश के साथ नई राजनीति चालू होगी। युवाओं को मौका पूरे देश में एक ही पार्टी दे सकती है वह कांग्रेस पार्टी है और उसका जीता जागता उदाहरण में हूं मुझे एनएसयूआई से निकलने के बाद ही महापौर का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ही टिकट दिया था। और आज आप सबके बीच में मैं विधायक के रुप में मौजूद हूं।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियादी आज अंतिम दिन था। इस अंतिम दिन में हमने बहुत से विषयों पर अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से अलग-अलग सामाजिक संगठन के लोगों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। मैं आप सबको बताना चाहूंगा जब आप इस परीक्षण शिविर से जाएंगे तो आप इन तीन दिवस में हुए प्रशिक्षण को आपके राजनीतिक जीवन में एक अहम योगदान निश्चित तौर पर रहेगा।
आज के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा सह प्रभारी इकबाल गरेवाल प्रियंका सरासर एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा जी मौजूद थे।
No comments