Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

*रायपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित किया गया वर्कशॉप*

 रायपुर। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या शाला, डब्लू. आर. एस. कॉलोनी, रायपुर में एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे एसआई वरु...

 रायपुर। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या शाला, डब्लू. आर. एस. कॉलोनी, रायपुर में एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे एसआई वरुण देवता जी और एएसआई जी.आर. नवरंग जी के द्वारा कक्षा 9वी, 11वी और 12वी की बालिकाओं को इस वर्कशॉप में साइबर ठगी, ठगी के प्रकार, साइबर क्राइम, लिंक फ्रॉड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं बालिकाओं को ऑनलाइन के माध्यम से होने वाले ठगी के बारे में जानकारी दिया गया।


साथ ही साथ होने वाले ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए। साइबर अपराध या ठगी का शिकार होने की स्थिति में टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल और cybercrime.gov.in पर शिकायत करने अथवा रायपुर पुलिस साइबर सेल को 0771-4247109 पर व्हाट्सएप करने का सलाह दिया गया।

No comments