राजनांदगांव। बसंतपुर निवासी मोह. शमीम ने भारी मात्रा में फटाका अवैध रूप से बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तिलई निवासी विवेक विश्वकर्मा के म...
राजनांदगांव। बसंतपुर निवासी मोह. शमीम ने भारी मात्रा में फटाका अवैध रूप से बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तिलई निवासी विवेक विश्वकर्मा के मकान में रखा था। जब विवेक विश्वकर्मा के मकान को खुलवा कर चेक किया तो मकान में 51 पेटी काटूॅन में फटाका रखा मिला जिसके संबंध में मकान मालिक से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त फटाका मोह. शमीम पिता खलील अहमद, उम्र 50 साल, निवासी गांधीनगर थाना बसंतपुर राजनांदगांव का है ।
जब मोह. शमीम से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने फटाका को अपना बताया। बता दें, रिहायशी ईलाके में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के भण्डारण करने पर धारा 286 भा.दं.वि. 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी से मकान के अंदर रखे 51 कार्टून में रखे फटाके 820 किलोग्राम कीमत लगभग 1,27,000/- रूपये को जप्त किया गया।
No comments