रायपुर । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी में आज वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह, रोवर व रेंजर का सम्मान व मैगजीन विमोचन का कार्...
रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी में आज वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह, रोवर व रेंजर का सम्मान व मैगजीन विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सत्य नारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण व विशिष्ठ अतिथि श्री गिरिशकांत पाण्डे, कुलसचिव पं. रवि शु.वि.वि. रायपुर, उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के बारे में जानकारी पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से किया गया। स्वागत उद्बोधन कॉलेज की प्राचार्या डॉ.ज्योति जनस्वामी के द्वारा दिया गया।
विधायक सत्य नारायण शर्मा जी के द्वारा सद्भाव, सकारात्मक विचार व मानवता को अपने जीवन में लाने के लिए समस्त उपस्थित जनों को प्रेरित किया। वहीं कुलसचिव गिरिशकांत पाण्डे जी ने छात्र-छात्राओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया तथा मानवीय कार्यो के लिए आमंत्रित किया।
कॉलेज के पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी ने पुरूस्कृत छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "मेहनत पर भरोसा करें व सफलता हासिल करें"। रोवर एण्ड रेंजर व जे.सी.आई. मैक युनाइटेड के छात्र- छात्राओं के द्वारा लॉकडाउन के दौरान किये गये सेवा कार्यो को सराहा।
कार्यक्रम विगत वर्ष ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों मोड में आयोजित कॉम्पिटिशन मैक फियेस्टा व रोवर रेंजर की वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोवर रेंजर के लगभग 25 व मैक फियेस्टा के 25 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया
बेस्ट रोवर अवार्ड - अब्बास कपासी (बी.कॉम.-3), बेस्ट रेंजर अवार्ड- मेघा मिश्रा (बी.एस.सी.-3) को दिया गया। मैक फियेस्टा में सुर, डांस, फैंसी ड्रेस, ब्राइडल व ग्रूम अवार्ड के साथ स्पेशन केटेगरी में भी छात्र-छात्राअें को सम्मानित किया गया।
No comments