Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), में किया गया स्टार स्टूडेंट्स का सम्मान ; "शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट विद्यार्थी हुए सम्मानित‘‘...

  रायपुर। आज दिनांक 12/06/2021 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन ...

 


रायपुर। आज दिनांक 12/06/2021 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर दे वीणा वादिनी की गुंज एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस वर्ष कोरोना काल के, इन परिस्थितियों में यह आयेजन आॅनलाईन माध्यम के द्वारा किया गया। जूम प्लेटफार्म एवं यूट्यूब के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। काॅलेज में प्रतिवर्ष विविध विषयों एवं संकाययो में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का आगमन होता है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची मे अपना विशिष्ट स्थान बनाने के साथ-साथ काॅलेज में भी विभिन्न गतिविधियों एवं क्षेत्रों मे अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत दिया जा रहा है। इस वर्ष भी, आज वितरित होने वाले पुरस्कार न सिर्फ उन विद्यार्थियों को पहचानने के लिए दिए जा रहे है।, जिन्होंने अपने शैक्षण्कि एवं अशेैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि उन छात्रों को भी सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं शिक्षा के अलावा दूसरे क्षेत्रों में खुद को प्रेरित कर रहे है। इन छात्रों में ऐसे गुण समायोजित है, जिनसे ने केवल उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सफलता से हमारे काॅलेज एवं उनके पालकों का नाम भी रौशन होगा। आज का यह समारोह न सिर्फ काॅलेज के विद्यार्थियों की उपलब्ध्यिों का जश्न मनाने के लिए है, बल्कि मूल्यों और नैतिकता को सम्मान देने के लिए, जो ये पुरस्कार विजेता प्रदर्शित करते है। अनुशासन और सीखने के लिए उत्साह जैसी भावनाओं को, इस कार्यक्रम में काॅलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ रनरअप छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। 


पूर्व चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी ने स्टार अवार्ड से सम्मानित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के अवार्ड हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं जिनको अवार्ड मिला है, जीवन में वे अच्छे से अच्छा करेंगे। 

चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि जिन्होंने भी मैक बेस्ट का खिताब पाया है, वे विद्यार्थी अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं, अब उन्हें आगे इस सम्मान को बरकरार रखने एवं ऊंचाईयों को छुने की प्रेरणा सभी को देना हैे। सिर्फ एक क्षेत्र में बढ़ने से नहीं होता, चहुँ ओर विकास महत्वपूर्ण होता है। मैक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में पुराने संस्कार के साथ नवीन ऊर्जा स्त्रोत भी है। 

काॅलेज के विभिन्न संकायो के विभिन्न विद्यार्थियों को अलग-अलग वर्गों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया गया। इस समारोह में स्टार अवार्ड्स, मेरिट स्टूडेंट्स, करेंट टाॅपर्स, रनर अप एवं रोवर-रेंजर फेलीसिटेशन अवार्ड दिया गया।

स्टार अवार्ड की इस श्रंखला में ...


"मैक बेस्ट"- 

1.  कृति अग्रवाल  (रनर अप)

 2. अंचिता मुखर्जी (विनर)


"स्टार अवाॅर्ड" - 

1. अब्बास कपासी 2. मेघा मिश्रा 3. शिवांगी अग्रवाल 4. स्पर्श लखीना 5. हिमाशु राॅय       6.मिनल केसरवानी 7. आदित्य गुप्ता 8. हर्ष वर्धन सोनी 


"वाइब्रेन्ट अवार्ड" - 

1. जगनूर कौर 2. अनुष्का कुरंजकर 3. खुशी गुप्ता 4. नम्रता चंद्राकर   5. तरूण कुमार बाग       6. तृप्ति सिंग ठाकुर 7. युवराज वाजपेयी 8. हर्षा साहू 


प्रस्तुत कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डाॅ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शशन में सम्पन्न हुआ। पूरा मैक परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments