नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को UGC-NET 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया...
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को UGC-NET 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। 2 फरवरी से 2 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से इस बार यूजीसी नेट परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 11 चरण में यानी मई माह के 11 दिन में होगी। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। ये सुबह और दोपहर यानी दो पारियों में होंगे।
परीक्षा में पहला पेपर सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, टीचिंग और जनरल रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जबकि दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट लेक्चररशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है।
इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी।
No comments