Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

DGP अवस्थी ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को किया निलंबित, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप...

रायपुर।  DGP डीएम अवस्थी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये आदेश जारी के अनुसार अवैध रूप से शराब भंडार, परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य...



रायपुर। DGP डीएम अवस्थी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये आदेश जारी के अनुसार अवैध रूप से शराब भंडार, परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधी में उन्हे नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी।


आपको बता दे , 29.1.2021 को वाहन क्रमांक सीजी 04- जेसी- 9164 से सब्जी मंडी के पास डुमतराई थाना राजेंद्रनगर से 22 पेटी व्हिस्की 198 लीटर शराब आबकारी विभाग द्वारा ज़ब्त की गई थी। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब भंडार परिवहन वह नियंत्रण ना रख पाने के कारण राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक "विशाल कुजूर" को निलंबित कर दिया है। पुलिस निदेशक डीएम अवस्थी ने अपने आदेश में कहा कि नियंत्रणाधीन क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण, बिक्री, एवं परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है

वहीं अवैध शराब के भंडारण और परिवहन में रोकथाम न करने के मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर ) "लखन पटले" और नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) "मनोज ध्रुव" को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।




No comments