रायपुर। पिछले हफ़्ते अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, स्वीडन की पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी पॉर्न स्टार मियां खलीफा समेत अन्य कुछ हस्तियो...
रायपुर। पिछले हफ़्ते अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, स्वीडन की पर्यावरणविद् ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी पॉर्न स्टार मियां खलीफा समेत अन्य कुछ हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार की आलोचना की।उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों की तस्वीर के साथ उनके समर्थन में ट्वीट किया था।
उनको जवाब देने वाले भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर चौतरफा वार हो रहा है। बता दे , सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधते हुए कहा है कि "उनका खेती से क्या लेना-देना है"। उन्हें खेल के लिए भारत रत्न मिला है। पहले अगर कभी उन्होंने बयान दिया हो तो समझ में आता है, लेकिन अचानक ऐसे क्यों उन्होंने यह बयान दिया है। सीएम बघेल ने सचिन तेंदुलकर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इन सबसे बचना चाहिए.
No comments