रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में युवती की आत्महत्या के मामले को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे है। मामले में युवती के परिजनों...
रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में युवती की आत्महत्या के मामले को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे है। मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उक्त जांच की मांग की है।
आपको बता दे , खम्हारडीह थाना पुलिस ने चोरी के मामले में संदेही राधा निषाद को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था।दोपहर 1 बजे राधा अपनी गाड़ी से खम्हारडीह थाना पहुंची, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई । रात के करीब 9 बजे पुलिस वाहन से उसे डीडी नगर स्थित उसके हॉस्टल तक छोड़ा गया। पुलिस टीम के सामने ही राधा ने तीन मंजिला छत से छलांग लगा दि थी। मौके पर खड़ी पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
राधा के भाई देवेन्द्र निषाद का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से व्यथित होकर बहन ने आत्महत्या की हैं। इन्हीं सब के चलते देवेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने की मांग की। लिहाज़ा मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सक्त कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments