रायपुर। राजधानी रायपुर में सरिया वा सीमेंट की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली हैं। बीते 27 दिनों में ही सरिया की कीमतों में 11 हजार...
रायपुर। राजधानी रायपुर में सरिया वा सीमेंट की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली हैं। बीते 27 दिनों में ही सरिया की कीमतों में 11 हजार रुपये की गिरावट आ गई हैं। वहीं, सीमेंट भी इन दिनों 240 से 260 रुपये प्रति बैग में उपलब्ध हैं।
आपको आएगी दे , क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि पिछले दिनों भवन निर्माण सामग्री में तेजी के चलते बाज़ार में मांग में जबरदस्त गिरावट आ गई। परिणामस्वरूप सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट आ गई है।
ज्ञात हो , 58 हज़ार रुपए प्रति टन तक पहुंच चुका सरिया अभी 47 हजार रुपये प्रति टन में उपलब्ध हैं। इसी तरह सीमेंट के दाम भी 275 रुपये प्रति बोरी से घटकर 240 से 260 रूपये प्रति बोरी हो गए हैं।
No comments